ऑनलाइन क्लास फोबिया और दलित छात्रा की आत्महत्या

ऑनलाइन क्लास फोबिया और दलित छात्रा की आत्महत्या

14 मई 2020 को कोरोना इफेक्ट्स सीरिज़ के छठे पार्ट में हमने शिक्षा व्यवस्था पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी थी। हमने 6 पॉइंट्स के आधार पर बताया था कि ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम की क्या खामियां हैं? हाल ही में ऑनलाइन क्लास में शामिल न होने पाने की कुंठा के चलते केरल में 14 साल की एक दलित छात्रा ने आत्महत्या कर ली। हमने जिस बात का अंदेशा जताया था, वही बात सामने आई।

(यहाँ पढ़ें) कोरोना इफेक्ट्स-06 : शिक्षा व्यवस्था पर असर

कोविड-19 के संकट को देखते हुए देशभर के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेज़ देखने को मिल रहे हैं। उनका मक़सद है स्टूडेंट घर में ही ऑनलाइन क्लास के ज़रिए पढ़ाई करे ताकि फिज़िकल डिस्टेंसिंग कायम रहे। लेकिन ऑनलाइन क्लासेज़ का यह सिस्टम ग़रीब परिवारों के लिये मुसीबत बन गया है। आत्महत्या करने वाली छात्रा केरल के मलप्पुरम ज़िले के इरूमबिलियम पंचायत की गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। दलित कॉलोनी के अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर छात्रा ने कथित तौर पर ख़ुद को आग लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।

स्कूल के एक शिक्षक श्रीकांत पेरुमपेराविल का कहना है, वह आठवीं कक्षा की बहुत अच्छी छात्रा थी। उसे नौवीं कक्षा में प्रमोट किया गया था। हमने छात्रों और उनके माता-पिता को बताया था कि ऑनलाइन क्लासेज़ ट्रॉयल के तौर पर सात दिनों तक चलेगा, इसी बीच यह हादसा हो गया।

छात्रा के पिता दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं और लॉकडाउन के चलते वे अपना टीवी सेट ठीक नहीं करा पाए हैं। इस परिवार के पास कोई स्मार्टफ़ोन भी नहीं है ताकि बेटी ऑनलाइन क्लासेज़ कर सकती थी। अगर आपने 14 मई का हमारा ब्लॉग पढ़ा हो तो आपको याद होगा कि हमने जिन-जिन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की थी, उनमें से एक यह भी थी। गौरतलब है कि केरल में ऑनलाइन क्लासेज़ सरकार द्वारा संचालित एजुकेशन चैनल विक्टर्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।

छात्रा के पिता ने स्थानीय मीडिया से कहा, क्लास नहीं कर पाने के चलते वह बेहद चिंतित थी। मैंने उससे कहा था कि टीचर कोई ना कोई रास्ता निकालेंगे। वहीँ स्कूल के टीचर श्रीकांत पेरूमपेराविल ने बताया, *हमने सरकार को सूचित किया था कि जो छात्र ऑनलाइन क्लासेज़ नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए हमें अलग से व्यवस्था करनी होगी। हमारे पास उस सेक्शन में 25 से ज़्यादा छात्र हैं जो ऑनलाइन क्लासेज़ नहीं कर पा रहे हैं।

(यहाँ पढ़ें) कोरोना इफेक्ट्स-07 : अल्टरनेटिव एजुकेशन सिस्टम

हमने अपनी लेख सीरिज़ के सातवें पार्ट में वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के लिये कुछ सुझाव भी दिये थे, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है। अब ज़रुरत इस बात की है कि उन पर संजीदगी से गौर किया जाये और उसे लागू किया जाये।

Leave a comment.