साधुओं की मोबलिंचिंग का सच क्या है? सबूत के साथ पढ़िये

साधुओं की मोबलिंचिंग का सच क्या है? सबूत के साथ पढ़िये

महाराष्ट्र के पालघर के गढ़चिंचले गांव में 16 अप्रैल को हुई साधुओं की मॉबलिंचिंग का वीडिया ख़ूब वायरल हुआ। साथ ही इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की गई। इस घटना का 45 सेकेंड का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जाने लगा और दावा किया गया कि वीडियो के 43वें सेकेंड पर उन्मादी भीड़ कह रही है, "मार शोएब मार।" यह दावा करने वालों में सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर सुरेश चव्हानके और फ़िल्ममेकर अशोक पंडित जैसे कई लोग हैं।

फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट आल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ 43वें सेकेंड पर साधुओं को मारती भीड़ के लिए कोई पीछे चिल्ला रहा है 'ओए बस, ओए बस' जिसे सोशल मीडिया पर कुछ लोग 'मार शोएब मार' बता रहे थे।

पूरी जानकारी के लिये, बीबीसी की यह रिपोर्ट पढ़िये, जिसका लिंक यहाँ दिया गया है, विजिट के लिये क्लिक करें

इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद सच्चाई, आईना बनकर सामने आ जाती है। बिलाल ख़िलजी डेस्क एडिटर आदर्श मुस्लिम

Leave a comment.