निःशुल्क राशन योजना में सभी धर्मों के सेवादारों को शामिल करने की मांग

राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के उन लोगों को निःशुल्क राशन देने एक सराहनीय पहल की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक ज़िले के जिला कलेक्टर के माध्यम से तत्काल प्रभाव से सर्वे करके एक सूची बनवाई जायेगी जिन्हें राहत पैकेज के अंतर्गत निःशुल्क राशन मिलेगा।

इस विशेष योजना में निम्नलिखित कैटेगरी के लोगों को सम्मिलित किया गया है। मन्दिर में पूजा पाठ कराने वाले पंडित, अन्य पूजा पाठ कराने वाले कर्मकांडी पंडित, नाई, धोबी, मोची, घरेलू नौकर, भिखारी, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, पानवाला, वेटर, रद्दी वाले, निर्माण मजदूर, बन्द हुए उद्योगों के मजदूर, बाहर से आये मजदूर, ड्राइवर-कंडक्टर, ठेले-रेहड़ी वाले, मैरेज पैलेस सिनेमा हॉल में काम करने वाले मजदूर, कोचिंग संस्थानों के नौकर, बैंड वादक, घोड़ी चालक, कैटरिंग कार्मिक व आरा मशीन श्रमिक।

जोधपुर शहर ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष सलीम खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सभी धार्मिक सेवादारों को इस योजना में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में, मस्जिद के मौलवी, मुअज़्ज़िन, दरगाह के ख़ादिम, गुरुद्वारा के ग्रंथी व सेवादार, चर्च के पादरी व अन्य कर्मचारी, जैन एवं बौद्ध मंदिरों के पुजारी व कर्मचारियों को भी इस योजना का हक़दार बताया है।

आदर्श मुस्लिम अख़बार श्री सलीम खान की इस मांग का समर्थन करता है।

Leave a comment.