मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का इंतक़ाल

सैय्यद वली रहमानी साहब देश के एक नामचीन सुन्नी इस्लामी विद्वान, शिक्षाविद थे। वे मुस्लिम समाज की अनेक संस्थाओं से जुड़े थे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी की हैसियत से उन्होंने मिल्ली ख़िदमात अंजाम दीं। हाल ही बोर्ड की इस्लाहे मुआशरा कमेटी ने मुस्लिम समाज में शादियों को लेकर जो रस्मो-रिवाज प्रचलित हैं, उनके ख़िलाफ़ एक 11 सूत्री इक़रारनामा जारी किया था। मौलाना उस कारे-ख़ैर में भी शामिल थे।
मौलाना वली रहमानी साहब ने 1974 से 1996 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया। वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव होने के साथ-साथ खानकाह रहमानी, मुंगेर (बिहार) के सज्जादानशीन थे।
मौलाना वली रहमानी का इंतक़ाल, आज 3 अप्रैल 2021 को पटना के पारस अस्पताल में हुआ। उनकी कमी मुस्लिम समाज को बहुत अखरेगी। अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए और जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए, आमीन।
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजीऊन, अल्लाहुम्मा अजिरनी फ़ी मुसीबति वखलिफ़ ली ख़ैरम मिन्हा। (तर्जुमा) हम अल्लाह के हैं और पलटकर उसी की तरफ़ जाना है। ऐ अल्लाह! जो मुसीबत पहुँची है उसका अज्र दे और उसका बेहतर जानशीं अता फरमा। आमीन!
सलीम ख़िलजी
(एडिटर इन चीफ़, आदर्श मुस्लिम व आदर्श मीडिया नेटवर्क)
जोधपुर राजस्थान
Leave a comment.