लॉकडाउन में मिली आमजन को राहत
लॉकडाउन के चलते शहरवासियों को कई तरह की चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है, इसी के चलते बैंक कार्य भी पूर्णतया बंद है, जिससे आमजन को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा, वहीं इस मुश्किल की घड़ी में शहर के गुलाब सागर क्षेत्र में क्यू गोल्डन वर्ल्ड ई-मित्र संचालक अफज़ल भाई लोगों को दे रहे बैंक पेमेंट सुविधा । ई-मित्र के संचालक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में कई बैंक बंद होने के कारण लोगों के बीच आर्थिक संकट जैसी स्थिति पैदा हो गई है । इस कारण से आमजन को जरुरत का सामान खरीदने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इस संकट की घड़ी में इंसानियत का परिचय देते हुए तथा लॉकडाउन के नियमों की पूरी तरह पालना करते हुए ई-मित्र संचालक अफज़ल भाई लोगों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लोगों को बैंक पेमेंट प्रदान कर रहे हैं ।
Leave a comment.