हमने बात सोची है इक कारवाँ बनाने की।

हमने बात सोची है इक कारवाँ बनाने की।

बात बस इतनी-सी है कि आप साथ दे जाएं,
हमने बात सोची है इक कारवाँ बनाने की।

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुह।
अल्हम्दुलिल्लाह! हर क़िस्म की तारीफ़ अल्लाह रब्बुल आलमीन के लिये है। लाखों-करोड़ों दुरूदो-सलाम अल्लाह के नबी हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) पर जिनके ज़रिए इस्लाम की नेअमत हम तक पहुँची।

मुस्लिम समाज में सबसे बड़ा बिगाड़ समाज व्यवस्था और परिवार व्यवस्था में पाया जाता है और अफ़सोस की बात यह है कि इस बिगाड़ को दूर करने के लिये कोई असरदार कोशिश नहीं की जा रही है। यह बिगाड़ कैंसर सेल्स की तरह बड़ी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अगर वक़्त रहते इसका इलाज न किया गया तो फिर कुछ भी बाक़ी नहीं बचेगा।

ज़रूरत है, सोशल रिफॉर्म की यानी समाज सुधारक अभियान की। यह अभियान पूरे देश में चलाना होगा, सिर्फ़ सोशल मीडिया पर क्रांति से काम नहीं चलेगा, हमें ज़मीनी सतह पर अमली तौर काम करना होगा।

हम आप सबका शुक्रिया अदा करते हैं कि आप आदर्श मुस्लिम अख़बार द्वारा चलाए जा रहे सोशल रिफॉर्म कैम्पेन को समर्थन दे रहे हैं। आपके सहयोग से यह आवाज़ देश के लाखों लोगों तक रोज़ाना पहुंच रही है। आपसे गुज़ारिश है कि इस स्पिरिट को क़ायम रखियेगा।

हर रोज़ आपकी दुआइया कलिमात से भरे दर्जनों मैसेज हमें हासिल हो रहे हैं। कुछ भाइयों और बहनों ने अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर भी लिखने के लिये कहा है। जिनमें से कुछ यह हैं,

01. मुस्लिम समाज में जातिवाद और बिरादरीवाद की हक़ीक़त

02. बीवी को तलाक़ देने के बाद बाप की जायदाद में बच्चों का हिस्सा

03. लड़का-लड़की में तालीमी ग़ैर-बराबरी

हम अनक़रीब ठोस तर्कों के साथ ब्लॉग लिखकर उनकी डिमांड्स पूरी करने की कोशिश करेंगे, इनके अलावा भी कई और मुद्दे हैं, हम उन पर भी बात करेंगे, इन् शा अल्लाह!

आपसे गुज़ारिश है कि आप अपनी दुआओं में हमें शामिल रखिएगा क्योंकि हसद रखने वाले लोगों को यह नागवार भी लग रहा है। लेकिन हमें उम्मीद है कि अल्लाह अपने बंदों की मदद के लिये काफ़ी है। आज 2 अप्रैल 2021 की शाम क्या आधुनिक शिक्षा रिश्तों में रुकावट है? विषय पर ब्लॉग पेश किया जाएगा, इन् शा अल्लाह!

आपसे गुज़ारिश है कि मुस्लिम समाज सुधार के इस मिशन की आवाज़ को अपने दोस्तों-परिचितों तक पर्सनली शेयर करके पहुंचाइये।
ख़ैर-अंदेश,
सलीम ख़िलजी
(एडिटर इन चीफ़, आदर्श मुस्लिम अख़बार व आदर्श मीडिया नेटवर्क)
जोधपुर राजस्थान। व्हाट्सएप न. 9829346786

Leave a comment.