हमारी ज़िम्मेदारियाँ
कोरोना के बारे में हम पहले की पोस्ट्स में काफ़ी बातें कह चुके हैं। कल इंशाअल्लाह हम ज़ूलोजी की किताब के हवाले से वायरस और उसकी प्रकृति के बारे में तथ्यात्मक लेख लिखेंगे।
आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी जानकारियां आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपनी ज़िम्मेदारी समझकर हमें निबाहना चाहिए।
01. सबसे पहली बात, अल्लाह पर पूरा भरोसा रखें। ख़ौफ़ या दहशत का शिकार न तो ख़ुद बनें और न ही दूसरों के बीच ऐसी चीज़ें शेयर करें।
02. नमाज़ों की पाबंदी अख़्तियार करें। अल्लाह से ख़ूब दुआएं मांगें।
03. सुन्नते-नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) पर अमल करते हुए अपने घर से वुज़ू बनाकर मस्जिद जाएं।
04. फ़रमाने-नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) पर अमल करते हुए फ़र्ज़ नमाज़ मस्जिद में पढ़कर वापस अपने घर आ जाएं और सुन्नत-नफ़िल नमाज़ें सुकून के साथ घर में अदा करें।
05. छींक आने पर मुंह पर कपड़ा रखना आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की सुन्नत है (सुनन अबू दाऊद : 5029)। इसलिए जमाअत से नमाज़ अदा करते वक़्त अपने मुंह को रुमाल से ढंककर रखें ताकि नमाज़ के दौरान छींक आने पर, दूसरे नमाज़ी तक छींटे न उछलें। इस एहतियात की वजह से छींक के छींटे सज्दे के दौरान जाए-नमाज़ पर भी नहीं लगेंगे।
06. हम एक बार फिर आपसे कहना चाहते हैं कि वायरस शरीर के अंदर जाने के बाद एक्टिव होता है। अपने हाथों को बार-बार धोते रहें ताकि खाने-पीने के दौरान वायरस जिस्म के अंदर नहीं जा सकें।
07. अल्लाह तआला को मज़बूत मोमिन ज़्यादा पसंद है इसलिए ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें जिनसे हमारा जिस्म कमज़ोर होता है। तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, शराब व अन्य नशीली चीज़ें हरगिज़ इस्तेमाल न करें।
08. ऐसी चीज़ें खाएं व पियें जिनसे हमारा जिस्म मज़बूत हो। मज़बूत जिस्म में इम्यूनिटी पावर (रोगों से लड़ने की ताक़त) ज़्यादा होती है। कोरोना हो या कोई और बीमारी हो, उससे लड़ने के लिए इम्यूनिटी पावर मज़बूत होना ज़रूरी है।
09. बिला वजह भीड़ का हिस्सा न बनें या ऐसा कोई काम न करें जिससे लोगों को तकलीफ़ हो।
10. लॉक-डाउन जैसी परिस्थितियों में अपने पड़ौसियों का ख़याल रखें। इस बात का पूरा एहतियात रखें कि हमारा कोई पड़ौसी भूखा न सोये, चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों न हो। याद रखिये, यह तालीम अल्लाह के रसूल, हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने दी है, जिसको मानना हमारा फ़र्ज़ है।
अच्छी बात को दूसरों तक पहुंचाना भी नेकी है, इसलिए इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।
Leave a comment.