फैक्ट चेक: रिलायंस ने चोरी किया सउदी ऑक्सीजन

सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करने से पहले एक बार यह जरूर जान ले कि क्या वह वीडियो सही है? क्या उसमे दी गई जानकारी सही है? अभी हाल ही में फेसबुक/ट्विटर/व्हाट्सएप पर वायरल हुआ एक वीडियो जिसमे यह दावा किया जा रहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमटेड और रिलायंस फाउंडेशन ने सउदी से आये ऑक्सीजन टैंकर पर कम्पनी का लेबल लगाकर अपना बताया। एक बार यह वीडियो देखें
फैक्ट चेक करने पर पाया गया कि रिलायंस ऑक्सीजन उत्पादन में वृद्धि कर रही है ताकि देश में फैली विश्वव्यापी महामारी को मात दी जा सके, रिलायंस अब पहले के मुक़ाबले 500MT यानी औसतन 1000MT का उत्पादन कर रही है जिसके ट्रांसपोर्टेशन के लिए टैंकर्स की मात्रा बढ़ाई जिन पर लेबल लगाते वर्कर वीडियो में देखे जा रहे हैं।
Embassy of India is proud to partner with Adani group and M/s Linde in shipping much needed 80MT liquid oxygen to India. Our hearfelt thanks to Ministry of Health Kingdom of Saudi Arabia for all their help, support and cooperation.@MEAIndia @drausaf @SaudiMOH @HMOIndia pic.twitter.com/6j8NuGwtCB
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) April 24, 2021
इस बात की पुष्टि के लिए सऊदी अरब इंडिया एम्बेसी के ट्विटर एकाउंट पर साझा की गई तस्वीरों से की जा सकती है, इन तस्वीरों में दिखाए गए टैंकर अलग हैं जबकि वायरल वीडियो में कुछ और जो टैंकर्स सऊदी से आ रहे उनमे हर थोड़ी दूरी पर एक रिंग बनी है जिसकी वजह से उस पर लेबल कर पाना मुश्किल है वहीं दूसरी ओर वीडियो में दिखाए गए टैंकर में कोई रिंग नही दिखाई दे रहे।
ठोस पुष्टि के लिये रिलायंस द्वारा जारी किए प्रेस नोट पर भी एक नज़र डाल लें जहा यह साफ जाहिर होता है कि रिलायंस ने अपने उत्पादन में 500MT का इज़ाफ़ा किया है जिसके लिए टैंकर्स बढ़ाये गए जो कि वायरल विडियो में देखें जा सकते है।
इसके साथ ही यह दावा झूठा साबित होता है कि रिलायंस ने सऊदी से आये ऑक्सीजन की चोरी की।
रिपोर्ट
बिलाल ख़िलजी
Leave a comment.