बांग्लादेशी डॉक्टर का कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्रभावी दवा कॉम्बिनेशन मिलने का दावा
आज सारी दुनिया कोविड-19 के आतंक से थमी हुई है। वैक्सीन बनाने की दिशा में कई देश काम कर रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के डॉक्टर मोहम्मद तारिक़ आलम का दावा चौंकाने वाला है। कोई राज़दारी न रखते हुए उन्होंने दवाओं के नाम भी सार्वजनिक किये हैं।
बांग्लादेश में एक सीनियर डॉक्टर के नेतृत्व वाली एक मेडिकल टीम ने दावा किया है कि उन्हें कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्रभावी दवा का कॉम्बिनेशन मिल गया है। टीम ने बताया कि दो अलग-अलग दवाओं को जब मिक्स करके उस पर रिसर्च किया गया तो कोरोन वायरस के तीव्र लक्षणों वाले रोगियों को ठीक करने में आश्चर्यजनक परिणाम मिला।
बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बीएमएचसी) में मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद तारिक़ आलम ने कहा कि कोरोना के 60 रोगियों में इस दवा का परीक्षण किया गया है और वह ठीक भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दावा के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं।
डॉक्टर तारिक़ आलम ने बताया कि एक एंटीबायोटिक दवा, "डॉक्सीसाइक्लिन" के साथ एक अन्य दवा, "एंटीप्रोटोजोअल" का कॉम्बिनेशन रोगियों को दिया गया, जिसका रिजल्ट काफी अच्छा मिला है।
ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में अब तक 20,995 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और इस बीमारी के कारण वहां कुल 314 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
डॉक्टर तारिक़ आलम ने बताया कि हम पहले मरीज का कोरोना टेस्ट करते हैं और अगर वह पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसे ये दवा दी जाती है। कई लोग दवा लेने के बाद चार दिन में ही ठीक हो गये। डॉक्टर आलम ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बताया कि हमें 100 फीसदी दवा पर भरोसा है।
आदर्श मुस्लिम के पाठकों को यह जानकारी होगी कि हमने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही कोरोना वायरस के बारे में लिखे गये ब्लॉग्स में बताया था कि यह बीमारी फ्लू, इन्फ्लूएंजा परिवार का ही एक हिस्सा है। अच्छी बात है कि कोई दवा कारगर साबित हो रही है।
Leave a comment.