अमीश देवगन के माफीनामे में भी मिस्टेक है
एक कहावत है, इरादतन ग़लती करने के बाद, आदमी सफ़ाई देने में भी ग़लती कर जाता है। कुछ ऐसा ही मामला न्यूज़18 के रिपोर्टर अमीश देवगन का है। उसने ट्विटर पर जो कथित माफीनामा पोस्ट किया है, उसमें उसने एक और ग़लती कर दी है। सबसे पहले तो हम आपके सामने अमीश देवगन के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट apologize का स्क्रीनशॉट पेश करते हैं।
अब आइये इसका हिंदी अनुवाद करते हैं,
मेरी 1 बहस में, मैंने अनजाने में चिश्ती के रूप में 'खिलजी' का उल्लेख किया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं और यह सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों के लिए दुख की बात हो सकती है, जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। मैंने उनकी दरगाह पर पहले से आशीर्वाद मांगा है। मुझे इस त्रुटि पर खेद है।
ग़लती पर खेद जताने में हुई ग़लती पर क्या आपकी नज़र पड़ी? देवगन साहब ने अपने ट्वीट में जो लिखा है, उसका मतलब यह है कि अमीश देवगन को इस बात का खेद है कि उसने "ख़िलजी" का उल्लेख "चिश्ती" के रूप में कर दिया। यानी ख़िलजी, चिश्ती जैसा नहीं है। इस बात पर देवगन को खेद है।
अब आप सोचिये,
◆ टॉक शो किस मुद्दे पर था?
◆ अमीश देवगन की टिप्पणी क्या थी?
◆ उसने अपने टॉक शो में अलाउद्दीन ख़िलजी का ज़िक्र किया था या ख़्वाजा साहब का नाम लिया था?
◆ और खेद जताने के लिये उसने कौनसे शब्द इस्तेमाल किये?
उम्मीद है कि आपको भी अमीश देवगन की हड़बड़ाहट नज़र आ रही होगी।
Leave a comment.