अलविदा शेरे-सीवान मोहम्मद शहाबुद्दीन

अलविदा शेरे-सीवान मोहम्मद शहाबुद्दीन

सीवान (बिहार) के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और दबंग मुस्लिम लीडर मोहम्मद शहाबुद्दीन को 3 मई 2021 को नई दिल्ली के आईटीओ क़ब्रस्तान में नमाज़े-जनाज़ा के बाद सुपुर्दे-ख़ाक कर दिया है।

मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के घरवाले उन्हें उनकी सरज़मीने-पैदाइश (जन्मभूमि) सीवान (बिहार) में दफ़नाना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देकर इसकी इजाज़त नहीं दी। इस बात को लेकर मुस्लिम समाज में काफ़ी नाराज़गी देखी जा रही है।

लेकिन हर काम में अल्लाह की मस्लिहत होती है। अक्सर जज़्बात में आकर, हम अल्लाह की मर्ज़ी को हम नहीं समझ पाते। एक हदीस हम आपके सामने पेश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अल्लाह तआला हमारे भाई मोहम्मद शहाबुद्दीन को वो अज्र अता फ़रमाएगा जिसका ज़िक्र इस हदीस में है।

हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर (रज़ि०) से रिवायत है कि एक शख़्स का मदीना में ही इंतक़ाल हो गया, जो मदीना में ही पैदा हुआ था। अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने उसकी नमाज़े-जनाज़ा पढ़ाई और फ़रमाया, काश! वो किसी दूसरी जगह पर मरता। एक शख़्स ने अर्ज़ किया, ऐसा क्यों, या रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम)? आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने जवाब देते हुए इरशाद फ़रमाया, जब इंसान अपनी पैदाइश के मुक़ाम के सिवा दूसरी जगह पर मरे तो उसकी पैदाइश के मुक़ाम से लेकर उसकी मौत के मुक़ाम तक की जगह, उसे जन्नत में अता की जाएगी। (सुनन इब्ने माजह)

इस हदीस की रू से हम उम्मीद करते हैं कि अल्लाह सुब्हानहू व तआला, मुस्लिम क़ौम के शेरदिल लीडर, भाई मोहम्मद शहाबुद्दीन को, सीवान (बिहार) से लेकर दिल्ली तक की दूरी जितनी बड़ी जगह, जन्नत में अता फ़रमाएगा।

हम अल्लाह तआला से मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब की कामिल मग़फ़िरत की दुआ करते हैं। अल्लाह इस अज़ीम महीने और शबे-क़द्र की रातों में से एक, 21वीं शब की बरकत से मुस्लिम क़ौम के दबंग लीडर मोहम्मद शहाबुद्दीन को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए। ऐ अल्लाह! मुस्लिम क़ौम को उनका बेहतर बदला अता फ़र्मा, बेहतर लीडर अता फ़र्मा। आमीन! तक़ब्बल या रब्बल आलमीन!!

वस्सलाम,
सलीम ख़िलजी
(एडिटर इन चीफ़, आदर्श मुस्लिम अख़बार व आदर्श मीडिया नेटवर्क)
जोधपुर राजस्थान। व्हाट्सएप/टेलीग्राम : 9829346786

Leave a comment.