अफ़ग़ान दास्तान-1 : चीन का हाथ, तालिबान के साथ

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियांग ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को अपने भाग्य और भविष्य का फ़ैसला करने के अधिकार है, चीन उसका सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि चीन अफ़ग़ानिस्तान के साथ दोस्ताना सहयोग विकसित करना चाहता है।

15 अगस्त 2021 को तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान में वर्चस्व स्थापित होने के बाद सबसे पहली प्रतिक्रिया चीन की आई है। चीन के इरादों के बारे में बताते हुए हुआ चुनियांग ने कहा, "चीन अफ़ग़ानिस्तान में शांति और पुनर्निर्माण के लिए रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।"

चीन के विदेश मंत्रालय ने ये भी उम्मीद जताई है कि तालिबान अपना पहले का वादा पूरा करते हुए वहाँ एक खुली और समावेशी इस्लामिक सरकार को बातचीत के माध्यम से स्थापित करेगा।

जी हाँ ये पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का ऑफिशियल स्टैंड है। क्या आपको यक़ीन नहीं हो रहा? नीचे दिये हुए ट्वीट की इमेज को देखिये। याद रहे, "ग्लोबल टाइम्स" चीन का सरकारी अख़बार है।

चीन के सरकारी अख़बार

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियांग ने जानकारी दी कि अफ़ग़ानिस्तान में चीन का दूतावास सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि वहाँ रह रहे ज़्यादातर चीनी नागरिकों को पहले ही व्यवस्था करके चीन वापस बुला लिया है, जबकि कुछ चीनी नागरिकों ने वहाँ रहना उचित समझा।

और एक बड़ा बयान, चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद चीन के नागरिक सुरक्षित हैं। एक ओर जहाँ दूसरे सभी देश, तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान में अपने दूतावास को बंद कर रहे हैं, वहीं चीन का यह बयान बहुत बड़ी राज़दारी को ज़ाहिर करता है।

चीन को ये भी भरोसा है कि तालिबान ज़िम्मेदारी पूर्ण कार्य करते हुए अफ़ग़ान नागरिकों और अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी मिशन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।

पिछले दिनों चीन ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ ये फ़ैसला किया था कि वे अफ़ग़ानिस्तान में बंदूक के सहारे आने वाली किसी भी सरकार को मान्यता नहीं देंगे। 16 अगस्त 2021 की दोपहर को जारी किया गया यह बयान पहले वाले बयान से बिल्कुल उलट है।

अफ़ग़ानिस्तान के बदले हुए हालात पर अभी और भी बहुत-कुछ जानना बाक़ी है। बने रहिये हमारे साथ, https://adarshmuslim.com/ पर। इस स्पेशल रिपोर्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कीजिये और कमेंट बॉक्स में अपनी राय दीजिये।

सलीम ख़िलजी
एडिटर इन चीफ़
आदर्श मुस्लिम व आदर्श मीडिया नेटवर्क
जोधपुर राजस्थान

Leave a comment.

Comments (2)
Murad

You are really doing a good job for bringing truth and reality about present world scenerio. Hope and Allah bless you with showering kindness for your tedious work.

Tue 17, Aug 2021 · 07:09 am · Reply
Mohd Ashraf Khan

Good ।। Today I starting the your artical and will try I read continue your every आर्टिकल , इंशा अल्लाह ,

Tue 17, Aug 2021 · 02:17 am · Reply