अब्दुल्लाह आज़म की विधायकी ख़ारिज होने पर ख़ुशियाँ किसने मनाई थीं?
इस ब्लॉग के साथ दिया गया वीडियो 17 दिसंबर 2019 का है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म को विधायकी से अयोग्य घोषित कर दिया था। कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद रामपुर के नवाब परिवार ने मिठाई बाँटकर ख़ुशियाँ मनाई थीं, जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
इस वीडियो में नज़र आ रही यह महिला मोहतरमा नूर बानो हैं। रामपुर के नवाब ख़ानदान से इनका तअल्लुक़ है। कांग्रेस के टिकट पर वे रामपुर की सांसद भी रह चुकी हैं। आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि उन्हें ख़ुशी किस बात की हुई?
दरअसल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में रामपुर की स्वार टांडा सीट से अब्दुल्लाह आज़म चुनाव जीते थे। उनकी जीत को पराजित प्रत्याशी नवाब काज़िम अली ख़ान उर्फ़ नवेद मियाँ ने यह कहकर चुनौती दी थी कि अब्दुल्लाह आज़म ने अपनी उम्र की जानकारी ग़लत दी है। इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिसम्बर 2019 में विधायकी रद्द करने का फ़ैसला सुनाया था, जिस पर ख़ुशियाँ मनाते और मिठाई खिलाने का वीडियो आपने देखा।
यूपी सरकार स्वार टांडा सीट पर उपचुनाव करवाना चाहती थी लेकिन नवम्बर 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। अब्दुल्लाह आज़म की उम्र संबंधी मामले में राहत प्रदान कर दी।
लेकिन एक सवाल अभी बाक़ी है। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी मामले में नवाब परिवार क्या कहता है? इन् शा अल्लाह, इस मुद्दे पर रामपुर की पूर्व कांग्रेस सांसद मोहतरमा नूर बानो साहिबा के बयान का वीडियो 11 सितम्बर 2021 को हम आपके सामने पेश करेंगे, इन् शा अल्लाह!
सलीम ख़िलजी
एडिटर इन चीफ़
आदर्श मुस्लिम व आदर्श मीडिया नेटवर्क
Leave a comment.