आत्मनिर्भर भारत प्लान-2 : दूसरे दिन की घोषणाएं
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरे दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम लोगों को राहत देने संबंधी घोषणाएं कीं। आज के ब्लॉग में हम 14 मई 2020 को गई घोषणाओं के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दे रहे हैं।
दूसरा दिन : 14 मई 2020
■ अहम घोषणाएं
◆ प्रवासियों के लिए मुफ्त राशन का ऐलान। 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति और 1 किलो चना प्रति परिवार दिया जाएगा। जिनके पास राज्यों की तरफ से मिले गरीबी कार्ड नहीं हैं, वे भी मुफ्त अनाज ले सकेंगे। इस पर 3500 करोड़ रुपये का खर्चा होगा और करीब 8 करोड़ प्रवासियों को फायदा मिलेगा।
◆ एक देश, एक राशन कार्ड। पूरे देश में नैशनल पोर्टेबिलिटी राशन कार्ड्स यानी एक देश, एक राशन कार्ड लागू। अगस्त 2020 तक 23 राज्यों के लिए 67 करोड़ लाभार्थी यानी 83 प्रतिशत लाभार्थी कवर होंगे। मार्च 2021 तक 100 प्रतिशत कवर हो जाएंगे।
◆ प्रवासियों के लिए कम किराये पर मकान। प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कम किराए के मकान की स्कीम लांच की जाएगी।
◆ मुद्रा शिशु लोन। मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपये तक कर्ज लेने वालों को अगले 12 महीनों तक ब्याज में 2% की छूट दी जाएगी।
◆ स्ट्रीट वेंडर्स। स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपये तक का स्पेशल क्रेडिट दिया जाएगा।
◆ अफोर्डेबल हाउसिंग। 6 लाख से 18 लाख रुपये सालाना आय वाले मध्यम वर्ग के लोगों के लिये क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को मार्च 2021 तक बढ़ाया गया।
◆ आदिवासियों के लिये। आदिवासियों के रोजगार लिए सरकार 6000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जंगलों, वन्यजीवों की हिफाजत, पौधे लगाने, मिट्टी सहजने जैसे कामों में रोजगार दिए जाएंगे।
◆ छोटे और सीमांत किसानों के लिये। देश के 3 करोड़ छोटे-सीमांत किसानों के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। नाबार्ड के जरिये ग्रामीण सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सरकार 30 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराएगी।
◆ 2.5 करोड़ किसान, मछुआरे और पशुपालकों को कम ब्याज दरों पर कर्ज की सुविधा दी जाएगी।
Leave a comment.