12 रबी-उल-अव्वल : इस्लामी समाज स्थापना दिवस
दुनिया के ज़्यादातर मुसलमान यह मानते हैं कि अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की विलादत 12 रबी-उल-अव्वल, सोमवार के दिन, हिजरत से 53 बरस पहले हुई। वहीं दूसरी तरफ़ काफ़ी मुसलमानों का मानना है कि आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की विलादत 9 रबी-उल-अव्वल, सोमवार, 53 बरस हिजरत से पहले हुई।
दुनिया के तमाम मुसलमान यह मानते हैं कि अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की वफ़ात, 12 रबी-उल-अव्वल, सोमवार के दिन, सन 10 हिजरी को हुई।
तारीख़े-इस्लाम से हमें यह बात पता चलती है कि 12 रबी-उल-अव्वल सन 1 हिजरी के दिन, अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम), शहरे-यसरिब में दाख़िल हुए थे।
इस दिन हिजरत मुकम्मल हुई और,
शहरे-यसरिब का नाम मदीनतुन्-नबी हो गया,
जिसे आज मदीना मुनव्वरा कहा जाता है। इतिहास गवाह है कि इसकी नूरानियत ने पूरी दुनिया को रोशन कर दिया।
यही मदीना मुनव्वरा एक आदर्श इस्लामी समाज (Ideal Islami Society) बना।
इस शहर ने दुनिया को सबके साथ इंसाफ़, यतीमों की क़िफ़ालत, बराबरी, समानता, हमदर्दी, मुहब्बत, भाईचारा, सादगी पर आधारित एक ऐसा सामाजिक मॉडल दिया जिसमें ज़ुल्म, ज़्यादती, ना-इंसाफ़ी, शोषण, हक़तलफ़ी, फ़िज़ूलख़र्ची, दिखावा, नशा, जुआ, बदकारी, आवारागर्दी जैसी बुराइयां नहीं थीं। यह वो समाज था जिसमें औरतों की इज़्ज़त-आबरू सुरक्षित थी।
आइये! आज के दिन, यानी 12 रबी-उल-अव्वल 1444 हिजरी (18-19 अक्टूबर 2021) के दिन, हम अपने देश भारत से सामाजिक बुराइयों को मिटाने का, अज़्म करें। शुरूआत अपने-आप से करें, अपने घर, अपने समाज और अपने शहर से करें।
याद रखिये, हम बदलेंगे तो समाज बदलेगा। समाज बदलेगा तो देश बदलेगा। इस काम में काफ़ी वक़्त लगेगा लेकिन शुरूआत तो करनी ही होगी।
आइये, एक नई शुरूआत करें। अच्छे समाज के निर्माण की शुरूआत, जो सामाजिक कुरीतियों और रस्मों-रिवाजों से मुक्त हो।
हम समाज सुधार अभियान कैसे चला सकते हैं, इसके बारे में आइंदा जानकारी दी जाएगी और इस संबंध में समाज सुधार का जज़्बा रखने वाले लोगों से मशवरे भी लिये जाएंगे, इन् शा अल्लाह!
बहुत जल्द हम भारतीय मुस्लिम समाज को "एक सामाजिक सूत्र" में जोड़ने के लिये एक ऐसा यूनिक एप लाँच करेंगे जो हर-एक के लिये उपयोगी होगा, इन् शा अल्लाह!
अगर आप आदर्श समाज के निर्माण के लिये, समाज सुधार अभियान (Social Reform Campaign) से जुड़ना चाहते हैं तो अपना नाम, शहर का नाम व मोबाइल नम्बर लिखकर हमारे व्हाट्सएप नम्बर 9829346786 पर सेंड करें।
वस्सलाम,
सलीम ख़िलजी
एडिटर इन चीफ़
आदर्श मुस्लिम अख़बार व आदर्श मीडिया नेटवर्क
Leave a comment.